क्या हो रहा है वायरल : सोशल मीडिया पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की एक फोटो वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि राहुल और प्रियंका ने हाथरस में ये फोटो क्लिक कराई है।
फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर राहुल और प्रियंका पर जमकर निशाना साध रहे हैं।
@rssurjewala@INCIndia
— पंख और चिह्न (Wings & Trails) (@trails_wings) October 3, 2020
हाथरस पीडित परिवार के दुखः मे शामिल होने जाते विपक्ष के नेता..चेहरे की पीडा देख समझ आ रहा है,कितने कष्ट मे है😠@AmritaG74123647 @seema19882 @SwamiRamsarnac2 @brijkishorekas2 @jpsingh4664 @JPSHARDA5 @SwetaP92 @Kapildhingra191 @cls_delhi @KulrajKulraj pic.twitter.com/kRer4b513C
और सच क्या है ?
- फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 1 साल से ज्यादा पुरानी कई मीडिया रिपोर्ट्स में यही फोटो मिली। इससे ये तो स्पष्ट हो गया कि वायरल हो रही फोटो का हाथरस की घटना से कोई संबंध नहीं है।
- पड़ताल के अगले चरण में हमने ये पता लगाना शुरू किया कि आखिर वायरल फोटो किस ईवेंट की है। Prokerala वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये फोटो 27 अप्रैल, 2019 की है। जब राहुल और प्रियंका चुनाव प्रचार के दौरान कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
- राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज पर 27 अप्रैल, 2019 को प्रियंका वाड्रा के साथ एक लाइव वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि वायरल फोटो भी उसी वक्त की है।
- इन सबसे स्पष्ट है कि हंसते हुए पोज देते राहुल और प्रियंका की पुरानी फोटो को जबरन हाथरस मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /no-fake-news/news/fact-check-rahul-gandhi-and-priyanka-vadra-clicked-the-laughing-photo-when-they-came-to-meet-the-family-of-the-hathras-victim-the-truth-of-the-viral-photo-is-one-and-a-half-years-old-127789196.html
via LATEST SARKRI JOBS
from Novus News https://ift.tt/30Eod5d
via LATEST SARKARI JOBS AND NEWS
Post a Comment