(कुलदीप पारीक). नवरात्र के दाैरान देवी स्वरूप में पूजी जाने वाली बेटियाें से जुड़ी खुशखबर आई है। देश में पिछले पांच साल के दाैरान बेटियाें के नाम पर निवेश में जबर्दस्त बढ़ाेतरी हुई है। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि याेजना के आंकड़े बताते हैं कि इस दाैरान इस याेजना में खाताें की संख्या 85 लाख से बढ़कर एक करोड़ 70 लाख हो गई। यानी 100% बढ़ाेतरी हुई।
वहीं निवेश भी बढ़कर 58,266 करोड़ रुपए पहुंच गया। इन पांच सालाें में राष्ट्रीय स्तर पर 1000 बेटाें पर बेटियाें की संख्या भी 918 से बढ़कर 934 हाे गई। केंद्र सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए 2015 में बेटियाें के उज्ज्वल भविष्य के लिए निवेश की सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्च की थी।
इस याेजना में खाताें की संख्या 85 लाख से बढ़कर एक करोड़ 70 लाख हो गई
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/sukanya-samriddhi-accounts-doubled-in-5-years-58266-crore-deposited-in-the-names-of-daughters-across-the-country-1016-crores-in-jharkhand-127825229.html
via LATEST SARKRI JOBS
from Novus News https://ift.tt/2T27rbN
via WOMEN HEALTH INFORMATION
Post a Comment